गुरुवर हमारी प्रार्थना स्वीकार कर लेना,
दादा हमारी नाव को, अब पार कर देना।।स्थायी।।
आप ही माता-पिता सर्वस्व आप हो,
आप ही दाता और ताता भ्राता आप हो।
खेवनहार बनकर संकट से, उद्धार कर देना।।दादाजी।।
आप बिन दूजा नहीं संसार में मेरा,
दीन-बन्धु है मुझे एक आसरा तेरा।
उपकारी हैं आप यह, उपकार कर देना।।दादाजी।।